दहेज हत्या में मां-बेटे सहित 6 दोषी करार
मधुबनी में दहेज हत्या के मामले में कोर्ट ने मां-बेटा सहित छह लोगों को दोषी करार दिया है। आरोप है कि विश्वनाथ महतो ने 2021 में अपनी पत्नी ज्योति की हत्या की, क्योंकि दहेज नहीं दिया गया था। यह मामला 28...

मधुबनी, विसं। दहेज हत्या के मामले में आरोपित मां बेटा सहित छह लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी की अदालत ने शनिवार को जजमेंट पर सुनवाई के बाद मधुबनी शहर के मिलन चौक निवासी विश्वनाथ महतो उसकी मां कुशेश्वरी देवी, गीता देवी, विनय , बिट्टू एवं सन्नी कुमार को दोषी करार दिया। जजमेंट पर सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से प्रभारी पीपी मनोज तिवारी, एपीपी अजीत कुमार सिन्हा तथा बचाव पक्ष से राजीव रंजन ने बहस में हिस्सा लिया। पीपी श्री तिवारी ने बताया कि दरभंगा के चुनाभट्टी निवासी राजेश महतो ने बेटी ज्योति की शादी 28 अप्रैल 2019 को विश्वनाथ महतो के साथ की थी। दहेज नहीं देने पर तीन फरवरी 2021 को गला दबाकर ज्योति की हत्या कर दी गयी। घटना को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।