Court Denies Bail for Abhishek Kumar Jha Accused of Assaulting Traffic Duty Home Guard ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने वाले की जमानत खारिज, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCourt Denies Bail for Abhishek Kumar Jha Accused of Assaulting Traffic Duty Home Guard

ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने वाले की जमानत खारिज

मधुबनी में बाबू साहब चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करने वाले अभिषेक कुमार झा की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। अभियोजन ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए जमानत का विरोध किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 30 March 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने वाले की जमानत खारिज

मधुबनी। शहर के बाबू साहब चौक पर मंगलवार को ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करने वाले अभिषेक कुमार झा की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दिया। जेल में बंद अभिषेक की ओर से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीके महथा की अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। आवेदक की ओर से बचाव में कई दलील पेश किए गए। वहीं अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन पदाधिकारी विश्वजीत कुमार सिंह ने गंभीर अपराध बताते हुए जमानत अर्जी का विरोध किया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत देने से इंकार कर दिया। जख्मी होमगार्ड जवान जितेंद्र कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वे सुबह करीब 10:00 बजे शहर के बाबू साहब चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान अभिषेक कुमार आईडी कार्ड मांगने लगा। जैसे ही साथ में आईडी कार्ड नहीं होने की बात कही उसने मारपीट करने लगा।

धक्का देकर नाली में गिरा दिया। चभच्चा चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक मो. साबिर आया और बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी उसने मारपीट किया। इसी बीच नगर थाना की गश्ती टीम पहुंची तब उनकी जान बची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।