DM Arvind Kumar Verma Reviews Health Department Performance in Madhubani खराब प्रदर्शन पर रहिका, पंडौल व मधवापुर प्रभारी का वेतन बंद, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDM Arvind Kumar Verma Reviews Health Department Performance in Madhubani

खराब प्रदर्शन पर रहिका, पंडौल व मधवापुर प्रभारी का वेतन बंद

मधुबनी में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने और निम्न प्रदर्शन करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 30 March 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
खराब प्रदर्शन पर रहिका, पंडौल व मधवापुर प्रभारी का वेतन बंद

मधुबनी, नगर संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई जिसमें निम्न निर्देश दिए। सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संस्थागत प्रसव संख्या में बढ़ोतरी करें। कहा कि संस्थागत प्रसव में सबसे निम्न प्रदर्शन करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहिका, पंडौल एवं मधवापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण के साथ साथ वेतन स्थगन का निर्देश दिया। उन्होंने संस्थागत प्रसव में अच्छे प्रदर्शन करने वाली आशा को प्रात्साहित करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने अनुमंडलीय अस्पतालों में भी सिजेरियन की संख्या में वृद्धि का निर्देश दिया। चतुर्थ एएनसी एवं संस्थागत प्रसव की समीक्षा कर दोषी आशा, स्वास्थ्य कर्मी एवं बिचौलिया पर कड़ी कार्रवाई करें। अभियान चलाकर अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी परिस्थिति में एक भी अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित नहीं हो, यह सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।