Dr Shashibhushan Kumar Takes Charge as Coordinator of IGNOU Study Center in Madhubani डॉ. शशिभूषण ने किया पदभार ग्रहण, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDr Shashibhushan Kumar Takes Charge as Coordinator of IGNOU Study Center in Madhubani

डॉ. शशिभूषण ने किया पदभार ग्रहण

मधुबनी के रामकृष्ण महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक के रूप में डॉ. शशिभूषण कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 10 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. शशिभूषण ने किया पदभार ग्रहण

मधुबनी, एक संवाददाता। रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र (कोड - 0557) में डॉ. शशिभूषण कुमार ने अध्ययन केंद्र के समन्वयक के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने उन्हें इग्नू द्वारा निर्गत नियुक्ति पत्र सौंपा तथा बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. शशिभूषण कुमार की यह नियुक्ति इग्नू दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र द्वारा अनुमोदित की गई है। उन्होंने इस अवसर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा एवं पारदर्शिता से करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इग्नू केंद्र के माध्यम से छात्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. मंडल ने कहा कि डॉ. शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में अध्ययन केंद्र नई ऊंचाइयों को छुएगा और छात्रहित में महत्त्वपूर्ण कार्य होंगे। इस मौके पर मो. मरगुब आलम, डॉ. मृणाल कुमार झा, डॉ. सुनील कुमार सुमन, विश्वेश कुमार, सुभाष चंद्र झा, सहित महाविद्यालय के कई प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने डॉ. कुमार को शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।