पूर्व सैनिकों ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो संभावित युद्ध में लेंगे भाग
मधुबनी में पूर्व सैनिकों ने भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ किए गए एयर स्ट्राइक की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जड़मूल से खात्मा होना चाहिए। पूर्व सैनिकों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कार्रवाई...
मधुबनी। भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ हुए एयर स्ट्राइक की हर तरफ सराहना हो रही है। पूर्व सैनिकों में भी गजब उत्साह है। सभी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इसबार आंतक का जड़मूल से खात्मा हो ताकि बार-बार इस तरह की नौबत नहीं आवें। अगर जरूरत पड़ी तो संभावित युद्ध होने की स्थिति में वे लोग जाने को तैयार पूरी तरह से तैयार हैं। ये बातें पूर्व सैनिक सेवा परिषद की नाजिरपुर में बुधवार की शाम हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी बातें रखीं। संघ के सचिव पूर्व सूबेदार मेजर सुंदर तिवारी ने बताया कि आजादी के बाद से पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद का सहारा लेकर समय-समय पर आंख दिखात रहा है।
जबिक हर बार उसकों मूंह की खानी पड़ी है। भारत भी इसका समय-समय पर करारा जवाब दिया है। फिर भी पाक अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहा है। पीएम मोदी जिस सूझबूझ से कार्य कर रहे हैं व काबिले तारीफ है। हालांकि इसबार आंतक के खिलाफ भारत निर्णायक स्तर तक जरूर पहुंचे। आतंकवाद पालने वाले आकाओं पर भी नजर रखने की जरूरत हैं। पूर्व सचिव भवीक्षण तिवारी ने बताया कि एयर स्ट्राइक आंतक के खिलाफ अच्छी पहल है। इसबार सिर्फ कैंप को ध्वस्त कर छोड़ने से काम नहीं चलेगा, आतंकवाद का जड़मूल से खात्मा कर ही सरकार दम लें। पूर्व हवलदार हीरा ठाकुर ने बताया कि आंतकवाद के खिलाफ एयर स्ट्राइक सराहनीय कदम है। आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में इसबार कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने एकसाथ कई दर्द का बदला एयर स्ट्राइक कर ले लिया है। पूर्व नायक सूबेदार राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस एयर स्ट्राइक सिंदूर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद व उग्रवाद का खात्मा की दिशा में हो रही पहल काफी सराहनीय है। इसबार आंतक के खिलाफ आरपार की लड़ाई होनी चाहिए। पूर्व हवलदार रामकृष्ण पांडेय ने कहा कि आतंकवाद को समूल खात्मा जरूरी है। आतंकवाद के खिलाफ एयर स्ट्राइक चलते रहना चाहिए। ताकि इसकी फिर से जड़ न पनप सके। साथ ही इसे संरक्षण देने वालों पर भी करारा प्रहार हो। पूर्व हवलदार वकील पांडेय, रहिका प्रखंड अध्यक्ष पूर्व सूबेदार मेजर इंद्र शेखर पांडेय ने बताया कि आतंक के आकाओं पर भी शिकंजा कसना जरूरी है। इसबार आतंक के खिलाफ आरपार की लड़ाई हो। पूर्व हवलदार संतोष यादव, पूर्व सैनिक हरिनारायण ठाकुर ने बताया कि आदि ने बताया कि वे पीएम का यह कार्य सराहनीय है। अभी मौका है वे पाक अधिकृत कश्मीर को भी अपने अंदर ले लें। अगर पाक किसी तरह की नापाक कोशिश करता है और संभावित युद्ध की नौबत आती है तो वे लोग भी युद्ध में जाने को तैयार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।