Husband Murders Wife Over Minor Dispute in Madhubani सब्जी के लिए बड़ा आलू काटने पर पत्नी की गला काटकर हत्या, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHusband Murders Wife Over Minor Dispute in Madhubani

सब्जी के लिए बड़ा आलू काटने पर पत्नी की गला काटकर हत्या

बिस्फी (मधुबनी) के तेघरा गांव में एक पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी सोनी देवी की कुदाल से हत्या कर दी। सब्जी काटने के दौरान आलू के आकार को लेकर झगड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी पति रतिलाल यादव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 26 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
सब्जी के लिए बड़ा आलू काटने पर पत्नी की गला काटकर हत्या

बिस्फी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में सनकी पति ने मामूली विवाद में कुदाल से पत्नी सोनी देवी (25 वर्ष) की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सब्जी बनाने के दौरान पत्नी ने छोटा आलू के बदले बड़ा आलू को काट दिया। इससे नाराज पति ने कुदाली से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पतौना थाना प्रभारी राजकिशोर पंडित ने बताया कि आरोपी पति रतिलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका सोनी देवी का शव उसके घर से दो सौ मीटर पूरब से बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि शव जलाने की नीयत से फुलबाड़ी के निकट शव रखा गया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक बोरी चीनी भी बरामद की है। सोनी की शादी चार साल पूर्व हुई थी। उसे छह माह का एक पुत्र भी है।

डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि पारिवारिक विवाद में हत्या हुई है। शव जलाने की प्रक्रिया में जिन लोगों ने सहयोग किया है, उन्हें चिन्हित कर कारवाई की जायगी। एफएसएल टीम से भी जांच करायी गयी है।

एसएफएल टीम ने की घटनास्थल की जांच

सूचना पर डीएसपी निशिकांत भारती, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी हत्या में प्रयुक्त कुदाल, साड़ी, पेटीकोट व घटनास्थल से खून के सैंपल एकत्रित किये। आरोपी रतिलाल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घटना के बाद सोनी के पुत्र को एक घर में छुपाकर रखा था। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। बच्चे को पतौना थाने में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।