एसपी देर रात पहुंचे एसएसबी कैंप,दिये कई दिशा-निर्देश
जयनगर में भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच, एसएसबी और जिला पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बॉर्डर की निगरानी, गश्ती और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। नाइटविजन और थर्मल इमेजिंग का उपयोग करने का...
जयनगर,एक संवाददाता। भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच सरकार के निर्देश पर सीमा सुरक्षा को ले एसएसबी मुख्यालय के सभागार में एसएसबी अधिकारियों व जिला पुलिस अधिकारियों की बैठक गुरुवार रात 12 बजे हुई। बैठक में एसपी योगेंद्र कुमार व एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के संयुक्त नेतृत्व में बॉर्डर की निगरानी समेत सघन गश्ती को लेकर समीक्षा की। जिसमें संयुक्त रूप से एसएसबी के साथ पुलिस बल संयुक्त रूप से समन्वय बनाने पर बल दिया गया। एसएसबी के अधिकारी ने बॉर्डर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग चलाने समेत बॉर्डर सुरक्षा को लेकर नाईटविजन सिस्टम व थर्मल इमेजिंग दूरबीन से रात्रि में विशेष निगहवानी करने का निर्णय लिया।
हरेक बीओपी चेकपोस्ट पर डीएसएमडी यानि डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गहन जांच किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। एसपी ने बॉर्डर,रेलवे स्टेशन,बस पड़ाव समेत शहर के अन्य जगहों पर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान सभी एसएचओ को कई निर्देश दिया गया। ताकि दोनों के समन्वय से से बेहतर निगरानी हो सकें। एसएसबी मुख्यालय बाजार समिति पर संयुक्त कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया। मौके पर एसएसबी डीसीपी विवेक ओझा, डीएसपी, जयनगर, बैनीपट्टी, बॉर्डर से जुड़े थानो के थानेदार उपस्थित थे। बैठक के बाद एसपी ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।