Leak Issues Found in New Labour Room at Madhwapur CHC Quality Concerns Raised प्रसव कक्ष की छत से पानी रिसाव का मामला उजागर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsLeak Issues Found in New Labour Room at Madhwapur CHC Quality Concerns Raised

प्रसव कक्ष की छत से पानी रिसाव का मामला उजागर

मधवापुर के सीएचसी में नए लेवररूम की छत पर पानी का रिसाव हो रहा है, जिसके कारण कमरों में समस्या उत्पन्न हुई है। दरभंगा डिवीजन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 11 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
प्रसव कक्ष की छत से पानी रिसाव का मामला उजागर

मधवापुर। सीएचसी मधवापुर कैंपस में बने नये लेवररूम की छत पर जमा पानी का रिसाव कमरों में होने का मामला सामने आया है। उद्घाटन से पहले ही ऐसी हालत का खुलासा दरभंगा डिवीजन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने निरीक्षण बुधवार की शाम को किया। राष्ट्रीय मानक पर 10 बेड वाले मैटर्निटी वार्ड व लेवररूम की गुणवत्ता विकासित कराने के दौरान वहां कई कमियां पायी गयी। संस्थागत व सुरक्षित प्रसव का दर बढ़ाने के लिए कमियों को जल्द दूर कराने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो को दिये गये। चार तरह की इमरजेंसी दवाएं व प्रसव उपकरणों का एक ट्रे अनुपलब्ध था। प्रबंधक ने इसे अपडेट रखने को कहा। ओपीडी, लेवररूम, व एएनसी जांच कैंप का जायजा लिया। अकाउंटेंट शिप्रा कुमारी से आय व्यय की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने वहां के कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिये। हेल्थ एंड वेलनेस के सभी सेंटरों को विकसित करने विषय पर भी उन्होंने बैठक में चर्चा की। प्रबंधक ने कहा कि लेवररूम के सभी कर्मियों को जल्द विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेहतर सेवा के लिए ड्रेसर व कंपाउंडर की बहाली के साथ हेल्थ मैनेजर का ट्रांसफर कराने की मांग वहां मौजूद रोगी कल्याण समिति सदस्य पं. दयानंद मिश्र ने प्रबंधक से की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।