जिले के 12 केंद्रों पर आज से शुरू होगी स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा
मधुबनी में एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर 22 से शुरू होने वाली स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा में 27000 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तैयारी की...
मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर 22 सम्बद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालय के 27000 छात्र छात्राएं आज से शुरू होने वाली स्नातक तृतीय खंड प्रतिष्ठा सब्सिडियरी एवं सामान्य विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय सत्र 2022-25 के विभिन्न विषयों की परीक्षा मे शामिल होंगे। बुधवार को सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक एवं परीक्षा प्रभारी के निर्देशन में परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को अपने-अपने सीट पर रौल नंबर के अनुसार बैठने के लिए सीटिंग अरेंजमेंट किया गया। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या किसी प्रकार का चिट पूर्जा लेकर जाना सख्त मना है। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। जगदीश नंदन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ फूलो पासवान ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए महाविद्यालय के द्वारा सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा होने से एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों की महाविद्यालय के मेन गेट पर सघन रूप से जांच की जाएगी।
जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए एलएनएमयू दरभंगा के परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। देवनारायण यादव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए इस कॉलेज ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बीएम कॉलेज रहिका में भी परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
ये कॉलेज बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र : आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, जेएमडीपीएल कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज, मधुबनी बीएम कॉलेज रहिका, भीएसजे कॉलेज राजनगर, अमीर हसन सकुर अहमद कॉलेज, एमएलएस कॉलेज सरसोपाही एस एन के एम कॉलेज भैरवस्थान, आर एन कॉलेज पंडौल ,पीएलएम कॉलेज झंझारपुर, एलएनजे कॉलेज झंझारपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।