पीजी की पढ़ाई को एमएसयू करेगा आंदोलन
झंझारपुर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया। 21 मार्च को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन और 20 अप्रैल को छात्र सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय...
झंझारपुर। एलएनएमयू में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है। सोमवार को कॉलेज परिसर में यूनियन की एक बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुरारी मंडल ने की। बैठक में कॉलेज अध्यक्ष सह जिला कॉलेज के प्रभारी कुंदन भारती के संचालन में कई फैसले लिए गए। प्रमुख रूप से ललित नारायण जनता महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई को चालू करवाने के लिए 21 मार्च को विश्वविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। 20 अप्रैल को महाविद्यालय में छात्र सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। मिथिला एक्सीडेंट यूनियन सदस्यता अभियान चलाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।