Operation Sindoor No Train Disruptions on Jaynagar Rail Line जयनगर रेलखंड पर रद्द नहीं हुई है कोई ट्रेन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsOperation Sindoor No Train Disruptions on Jaynagar Rail Line

जयनगर रेलखंड पर रद्द नहीं हुई है कोई ट्रेन

जयनगर रेलखंड पर ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं और यात्री टिकट रद्द नहीं कर रहे हैं। सामान्य दिनों की तरह, मधुबनी स्टेशन से सरयू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 10 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
जयनगर रेलखंड पर रद्द नहीं हुई है कोई ट्रेन

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। आपरेशन सिंदूर को लेकर जयनगर रेलखंड पर कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। न तो किसी ट्रेन को डायवर्ट किया गया है न किसी ट्रेन को रद्द। सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है। जयनगर से शहीद और सरयू यमुना एक्सप्रेस पंजाब के अमृतसर तक जाती है। जो सामान्य रूप से चल रही है। टिकट भी यात्री नहीं रद्द करा रहे है। वाणिज्य अधीक्षक लखन रॉय ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह 200 से 250 आरक्षित टिकट विभिन्न जगहों के लिए कट रहा है। शुक्रवार को भी मधुबनी स्टेशन से 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से मधुबनी से खुली।

12435 गरीब रथ एक्सप्रेस, 11062 पवन एक्सप्रेस सहित शुक्रवार को खुलने वाली सभी ट्रेने अपने निर्धारित समय से खुली। रेल यात्री अन्य दिनों की तरह टिकट लेकर सफर किया। पटना जा रहे एक यात्री ने बताया कि लड़ाई जहां हो रहा है वहां। यहां पर सबकुछ शांति से पहले की तरह चल रहा है। ऐसे में मै टिकट क्यो रद्द कराउ। लगन का समय है। सभी लोग अपने काम में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।