Legal Action Against LUC - The Loan Urban Multi-State Credit Thrift Society for Fraudulent Investments एलयूसीसी के खिलाफ 34 लाख की धोखाधड़ी में केस , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsLegal Action Against LUC - The Loan Urban Multi-State Credit Thrift Society for Fraudulent Investments

एलयूसीसी के खिलाफ 34 लाख की धोखाधड़ी में केस

Varanasi News - एलयूसीसी - द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। निवेशकों का आरोप है कि कंपनी ने करोड़ों रुपये लेकर भाग गई। कई एजेंटों पर जबरन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 11 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
एलयूसीसी के खिलाफ 34 लाख की धोखाधड़ी में केस

दानगंज, संवाद। सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर भागने वाली कंपनी एलयूसीसी - द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ अब चोलापुर थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सिगरा में 12, कैंट में 6 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। टिसौर गांव के प्रमोद प्रजापति ने शिकायत में बताया है कि वर्ष 2018 में कैंट स्थित एक सुविधा केंद्र के माध्यम से निवेश की शुरुआत हुई थी। एजेंट बनने के बाद प्रमोद ने 87 लोगों से करीब 34 लाख रुपये निवेश करवाए। सोसाइटी के प्रतिनिधियों समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, शबाब हुसैन, संजय मुदगिल, आरके शेट्टी, अभय राय, विश्वनाथ गुप्ता एवं अन्य पर जबरन एजेंट बनाने और अधिक कमीशन का लालच देने का भी आरोप है।

निवेशकों का कहना है कि मैच्योरिटी के बाद भी भुगतान नहीं किया गया और लगातार टालमटोल की जा रही है। जब निवेशकों ने पैसा वापस मांगा तो उन्हें धमकाया गया। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। आरोपियों में से कई का पता अज्ञात है। प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राकेश कुमार गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।