Police Issues Public Notice for Absconding Accused in Newlywed s Murder Case in Hurrahi Village दो हत्यारोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Issues Public Notice for Absconding Accused in Newlywed s Murder Case in Hurrahi Village

दो हत्यारोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

हरलाखी थाना की पुलिस ने हुर्राही गांव में नवविवाहिता चांदनी कुमारी की हत्या के मामले में दो फरार आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पा किया है। मृतका के पिता ने छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 14 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
दो हत्यारोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

हरलाखी। हुर्राही गांव में पांच माह पूर्व नवविवाहिता की हुई हत्या मामले को लेकर हरलाखी थाना की पुलिस ने दो फरार आरोपितों के घर ढ़ोल नगारे बजाकर इश्तेहार चस्पाया है। करीब पांच माह पूर्व हुर्राही गांव में नवविवाहिता चांदनी कुमारी को जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। इस कांड में बेतापरसा गांव निवासी मृतका के पिता विष्णु देव दास ने हरलाखी थाने में हुर्राही गांव निवासी अपने दामाद श्याम दास व उसकी मां मंजू देवी समेत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। प्राथमिकी दर्ज के बाद से ही नामजद सभी आरोपित पुलिस की नजरों से फरार चल रहे थे। हालांकि पुलिस अनुसंधान में घटना में मृतका के पति व सास के अलावे अन्य लोगों की संलिप्तता नही पाई गई है। कांड के अनुसंधानकर्ता सह अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने पीएसआई विश्वनाथ कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ न्यायालय के निर्देशानुसार इश्तेहार तामिला कराया है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि निर्धारित समय के भीतर समर्पण नही करने पर न्यायालय से आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती के भी आदेश जारी हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।