पार्वती लक्ष्मी महिला कॉलेज में शिक्षकों व कर्मियों का प्रदर्शन
झंझारपुर में वित्तरहित डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने अनुदान के बदले वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने सरकार की दोहरी...

झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। वित्तरहित डिग्री कॉलेज एवं शिक्षक शिक्षण संस्थान में अनुदान के बदले वेतनमान की मांग जोर पकड़ने लगी है। नगर परिषद के पार्वती लक्ष्मी महिला महाविद्यालय प्रांगण में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने मांग को ले स्कूल परिसर में शिक्षा नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की बात कहती है, तो दूसरी तरफ जो डिग्री कॉलेज खुले हैं,उनके शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को भूखे मारने का काम कर रही है। यह दोहरी नीति कैसे चलेगी। सरकार एक बार विचार करें तो अनुदान की राशि से ही वेतनमान का कार्य किया जा सकता है। इसमें सरकार पर राजस्व की कोई अतिरिक्त भाड़ भी नहीं पड़ेगी। बावजूद सरकार इस बात पर कोई ध्यान नहीं देना चाहती है। जिसके लिए यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका असर दिखेगा। कार्यक्रम में डॉ. साधूना कुमारी, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. रीता कुमारी, डॉ. हीनानाथ मिश्र, डॉ. नुतन कुमारी, प्रो. मनोज कुमार, डॉ.आशा देवी, महेश कुमार केजरीवाल, सुनील प्रसाद, मितान कुमार, सुनीता, नंदू, रंजीत, राजीव, संजय सिंह, कल्याणी, रामअशीष संगीता, नीशा, परमेश्वरी, सुमित्रा, विशा रघुवीर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।