नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजे
झंझारपुर के कन्हौली की जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। नमाजियों ने आतंकवादी हमले की निंदा की और शहीदों के लिए अल्लाह से दुआ की। नगर परिषद के उपाध्यक्ष...
झंझारपुर, निप्र। कन्हौली के जामा मस्जिद सहित क्षेत्र के अन्य जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजे। नवाज पढ़ने आए लोगों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर नवाज अता की और आतंकी हमले की निंदा की है। नगर परिषद के उपाध्यक्ष साबिया प्रवीण के पति मो.रहमतुल्लाह के नेतृत्व में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोक जताया गया और उनके परिजन को मजबूती देने के लिए अल्लाह से इबादत की गई। जामा मस्जिद में उपस्थित लोगों ने काफी देर तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। इन लोगों ने कहा कि आतंकवादी की कोई जात और कोई धर्म नहीं है। यह घटना माफी के लायक नहीं है। हिंदुस्तान के तरफ आंख उठाने वाले किसी भी लोगों को ना माफ किया जाएगा और ना उन्हें बक्शा जायेगा। इस घटना में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है और हम लोग भी उनके साथ है। मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहा कि मुल्क आन और शान के लिए पीएम लड़ाई के लिए हमें सरहद भेजेंगे तो वह बिना सोचे जाने को तैयार हैं। नवाजियों ने भाईचारा बरकरार रखने के लिए दुआएं मांगी गई। कहा कि जुम्मे की नमाज में आज अल्लाह ताला से मुल्क में अमन चैन सुकून और भाईचारा बरकरार रखने के लिए दुआएं मांगी गई। इसी प्रकार के हालात हरना के जामा मस्जिद सहित अन्य जगहों पर भी देखी गई। शुक्रवार की शाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की शांति और उनके साथ संवेदना जताने के लिए कैंडल मार्च का भी आयोजन किया जा रहा है। यह मार्च मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा ही किया जाएगा। इस मौके पर मोहम्मद रहमतुल्ला, मौलाना शाहिद राजा, मौलाना नईमुद्दीन, अब्दुल बरकत, मोहम्मद गुल हसन, मोहम्मद नबी हसन, मोहम्मद हसन, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद अबातूल, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अजमत, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद हबीबुल्लाह, सरफराज, मोहम्मद अली हसन सहित कई लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। इस मुल्क पर आंख दिखाने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।