Protests Erupt in Jhajharpur Candle March Against Terrorism and Support for Victims शहर में निकला कैंडल मार्च, पाक के खिलाफ नारेबाजी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsProtests Erupt in Jhajharpur Candle March Against Terrorism and Support for Victims

शहर में निकला कैंडल मार्च, पाक के खिलाफ नारेबाजी

झंझारपुर में, मदरसे के मौलवी और अल्पसंख्यक समुदाय ने आतंकवादी हमलों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 25 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
शहर में निकला कैंडल मार्च, पाक के खिलाफ नारेबाजी

मधुबनी/झंझारपुर,हिटी। ऐसा आतंक नहीं सहेगा हिंदुस्तान। पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा झंझारपुर शहर। शुक्रवार शाम मदरसे के मौलवी और अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ो लोग मदरसा चौक से कैंडल मार्च निकाला। लोग हाथों में तख्ती लिए हुए। उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए परिवारो के परिजनों को संबल देने के लिए अल्लाह से प्रार्थना की। ऊपर वाले से दुआ मांगी। मार्च में शामिल लोग काफी आक्रोश में थे। वह पूरे रास्ते पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कैंडल मार्च में शामिल सभी लोग हाथों में तख्ती लिए हुए थे। जिनमें विभिन्न तरह के नारे लिखे हुए थे। मार्च में शामिल लोगों ने कहा की हिंदुस्तान ही सबसे ऊपर है। इसके दिल में ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कोई नरमी न बढ़ती जाए। प्रधानमंत्री ने मिथिला की धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलने की जो घोषणा की है, उसमें हम लोग पूरी शक्ति से साथ हैं। नगर क्षेत्र के समाजसेवी रहमतुल्ला ने बताया कि देश का नाम सर्वोपरि। उसके बाद और कुछ। हिंदुस्तान के ऊपर कुछ भी नहीं। हिंदुस्तान को और हिंदुस्तानियों को आंच आएगी तो उसके खिलाफ जंग में उतरने में जरा भी समय नहीं लगेगी। कैंडल मार्च में शामिल लोग लंगड़ा चौक पहुंचे और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों तरफ जमा होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। खास बात यह थी कि इस कैंडल मार्च का आयोजन स्वत स्फूर्त था। शामिल लोगों में रहमतुल्लाह उर्फ चुन्ना, रशीद अकरम, आनंद झा, मो मुन्तजिर कासमी , मौलाना आसिफ, सिराज गौहर, मौलाना एहसान, मो इस्राफील, मो फिरोज, मो कलाम, मो रमजानी, मो वसीम हैदर, मो इमामुद्दीन, जमशेद आलम सहित कई लोग मौजूद दिखे। पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में शुक्रवार की देर शाम महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से कैंडल मार्च निकाली। कैंडल मार्च को भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल, राजद नेता राजेंद्र यादव, सीपीआई नेता मनोज मिश्रा ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।