Rudra Mahayagya Kalash Shobha Yatra Held in Jhanjharpur रुद्र महायज्ञ के लिए निकाली कलशयात्रा, 13 मार्च तक चलेगा यज्ञ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRudra Mahayagya Kalash Shobha Yatra Held in Jhanjharpur

रुद्र महायज्ञ के लिए निकाली कलशयात्रा, 13 मार्च तक चलेगा यज्ञ

झंझारपुर में रविवार सुबह रुद्र महायज्ञ के पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई। स्वामी नारायण दास के नेतृत्व में यह यज्ञ 3 से 13 मार्च तक चलेगा, जिसमें धार्मिकता और वैज्ञानिकता का समावेश है। यज्ञ के द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 2 March 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
रुद्र महायज्ञ के लिए निकाली कलशयात्रा, 13 मार्च तक चलेगा यज्ञ

झंझारपुर। नगर परिषद के थाना चौक से रविवार सुबह रुद्र महायज्ञ के पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु कलश के अलावा हाथों में सनातन ध्वज लिए हुए गुजर रहे थे। थाना चौक समीप स्वर्गीय रामदेव भंडारी स्मृति स्थल मैदान में 3 मार्च से 13 मार्च तक यह यज्ञ होना है। यज्ञ स्थल पर विभिन्न प्रकार से समाज को नई दिशा देने वाली क्रांतिकारी मूर्तियों का अधिष्ठापन किया गया है। सनातन धर्म क्रांति के प्रवर्तक स्वामी नारायण दास बीते दो माह से यज्ञ की तैयारी में एक जुटता के साथ लगे हुए हैं। तमाम सनातन धर्म मानने वाले लोगों से संपर्क किया गया है। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर संपूर्ण बाजार होते हुए कमला नदी परतापुर घाट पर जल ग्रहण कर वैदिक मंत्र और सूर्य नमस्कार के साथ पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची।

उच्च शिक्षित बाबा स्वामीनारायण दास ने बताया कि वेद ज्ञान के आधार पर इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है,जो विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं पर सिद्ध है। यज्ञ के द्वारा शराब नशा, कुरीति, पाखंड, आडंबर, पांडित्य आडंबर सहित अन्य क्रांतिकारी विषयों पर समाज को एक संदेश देने का लक्ष्य रखा गया है। धर्म और धार्मिकता के बीच वैज्ञानिक सुगमता के लिए रुद्र महायज्ञ में सूर्य पूजन, सूर्य अर्घ्य, सूर्य नमस्कार, गो पूजन, भजन संध्या, क्रांतिकारी महा सत्संग, शिशु कलाकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता सहित अन्य कई स्वस्थ मनोरंजन कार्यक्रम रखे गए हैं। यज्ञ स्थल में मेला का भी आयोजन किया गया है। स्वामीनारायण दास का झंझारपुर में यह दूसरा यज्ञ है, इससे पूर्व भी अति विष्णु महायज्ञ कर चुके हैं।

भौतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री के बाद धर्म प्रचार में लगे स्वामीनारायण दास ने बताया कि यज्ञ के माध्यम से पर्यावरण में ऑक्सीजन कैसे बढ़ता है, गो घी से ऑक्सीजन की प्रचुरता लाने से लेकर पूजन से पर्यावरण को संतुलन और मानसिक शुद्धता लाना यज्ञ का मुख्य उद्देश्य है। बेवजह के आडंबर के अलावा समाज में पुलिस, नेता, मीडिया और आम पंडितों के आडंबर पर प्रहार करती मूर्तियां भी लगाई गई है। श्री दास अपना प्रवचन सोशल मीडिया पर यूट्यूब के माध्यम से देते हैं, जो पिछले वर्षों से काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। इन्होंने कमला नदी के मध्य एक गौशाला का निर्माण कर पूजन को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रमाणिक करने का काम शुरू किया हैं। आयोजक का दावा है कि 10 दिनों के इस रुद्र महायज्ञ से न सिर्फ धार्मिक वातावरण बनेगा बल्कि स्वस्थ समाज का भी एक संदेश दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।