SSB Seizes Liquor and Arrests Smugglers in Bihar 1300 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSSB Seizes Liquor and Arrests Smugglers in Bihar

1300 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

बासोपट्टी में एसएसबी 48वीं वाहिनी ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। शैवान कुमार और धीरज कुमार चौपाल को 130 और 1170 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 9 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
1300 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

बासोपट्टी। एसएसबी 48वीं वाहिनी ने अलग-अलग करवाई में भारी मात्रा में शराब जब्त कर धंधेबाज को गिरफ्तार किया। सीमा चौकी सिमराही के जवानों ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 276/5 से 10 मीटर भारतीय क्षेत्र में 130 बोतल शराब व बाइक के साथ धंधेबाज जयनगर थाना के जोगिया गांव निवासी शैवान कुमार को गिरफ्तार किया। वही जानकीनगर एसएसबी कैम्प के जवानों ने एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 277/46 से आठ सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में मझौरा पंचायत घर के समीप बाइक से ले जा रहे 1170 बोतल शराब धंधेबाज बासोपट्टी थाना के कौआहा गांव के धीरज कुमार चौपाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में जब्त की गई शराब, बरामद बाइक और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु बासोपट्टी थाने को सौंप दिया गया है। एसएसबी उपकमांडेंट प्रचलन संतोष कुमार निमोरिया ने बताया कि इस प्रकार की सतर्कता और समर्पण से तस्करी पर काबू पाया जा सकता है। सशस्त्र सीमा बल लगातार अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सीमाओं की सुरक्षा में तत्पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।