‘पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा
दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर 14 और 16 के छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने दौड़,...
हरलाखी,एक संवाददाता। दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव में राज्य खेल प्रतियोगिता खोज अभियान के तहत गुरुवार को तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अंडर 14 एवं अंडर 16 के अधीन छात्र एवं छात्राओं ने साइकिलिंग, बॉल थ्रो, लंबी कूद एवं दौड़ में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा है। प्रतियोगिता में पहले दिन दीन दयाल 2 उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका 2 उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय उमगांव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सोठगांव समेत चार स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
60 मीटर यू-14 दौड़ में साजन कुमार महतो प्रथम, चंदन कुमार द्वितीय और रंजीत कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्राओं में आसमीन खातून प्रथम, नंदनी कुमारी द्वितीय, अमृता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। 100 मीटर यू-16 दौड़ में मो शमशाद प्रथम, रंजन साह द्वितीय, कर्ण कुमार पासवान तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर यू-14 दौड़ में मो शहाबुद्दीन प्रथम, जय कुमार द्वितीय, ऋषिराज तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्राओं में तबस्सुम परवीन प्रथम,अनुराधा कुमारी द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। 800 मीटर यू-16 दौड़ में सोनू कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, राजेश कुमार तृतीय साइकिलिंग यू-14 में मो जमाल प्रथम, मो दुलारे द्वितीय, मो आदिल तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइकिलिंग अंडर 14 में छात्राओं में कोमल कुमारी प्रथम, रोशनी कुमारी द्वितीय और रबसा तृतीय स्थान प्राप्त की। बॉल थ्रो यू-14 में गौतम कुमार प्रथम, मो परवेज द्वितीय, सुधीर कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्राओं में साजन कुमारी प्रथम, कंचन कुमारी द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। लंबी कूद अंडर 14 में मो शहजाद प्रथम, रिकी कुमार द्वितीय, मो फिरोज तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्राओं में चिंकी कुमारी प्रथम, रुबेदा खातून द्वितीय, नाजनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की। मौके पर शिक्षक राम हृदय महतो, अमरेश कुमार, शारीरिक शिक्षक अवध किशोर शरण, अशोक कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, अमरजीत यादव, मंसूर आलम, प्रकाश कुमार, मुमताज आलम, श्रवण तिवारी, शिक्षिका विजयलक्ष्मी राय, चांदनी कुमारी, स्वाति कुमारी, सरिता कुमारी, प्रेरणा कुमारी, उषा कुमारी, बिंदु कुमारी, सुमन कुमारी, प्रतिभा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रय अंजली, गणेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।