दो पक्षों के बीच मारपीट में नौ लोग घायल, एक रेफर
झंझारपुर के दीप गांव में शनिवार रात को दो पक्षों में भयंकर मारपीट हुई, जिसमें तीन महिलाएं सहित नौ लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय मो सलीम को बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज...
झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर आरएस थाना के दीप गांव में शनिवार को आधी रात को दो पक्षों में भयंकर मारपीट हुई। जिसमें तीन महिला सहित नौ लोग घायल हो गये। सभी घायलों को रात में ही इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय मो सलीम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मो सलीम के सिर में इंजुरी थी और उसे गहन चिकित्सा की जरूरत है। इसलिए उसे डीएमसीएच भेजा गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज यही किया गया है।
घटना के बावत बताया गया है कि दीप गांव के पमरिया टोल में दो पक्षों में काफी दिनों से तनाव चल रहा था। यह तनाव आपसी रंजिश के कारण बनी हुई थी। शनिवार को आधी रात में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्ष से नौ लोग घायल हुए हैं। जिसमें मो अजीम पमरिया, उसके 17 वर्षीय पुत्र मो सलीम, पत्नी समीदा खातून, मो जाहिर पमरिया की पत्नी रुकसाना खातून व पुत्र 18 वर्षीय मो चमन के अलावा 43 वर्षीय मो अमीरूल, 36 वर्षीय मो कमरुल, मो जाबिर पमरिया की पत्नी 46 वर्षीय सबेरुन खातून, सलाम साबू के 18 वर्षीय पुत्र शाहिद, मो शाहबुद्दीन के 19 वर्षीय पुत्र मो अशरफ शामिल हैं। दोनों पक्ष की ओर से कानूनी कार्यवाही के लिए थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। इधर भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हटार रुपौली में भी आपसी विवाद में मारपीट हुई। जिसमें 45 वर्षीय भरत चौधरी एवं 21 वर्षीय रेखा देवी घायल हो कर इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचे। आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी को दीप गांव भेजकर मामले की जांच कराई गई है। आगे की जो भी समुचित कार्रवाई होगी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।