ज्ञान ज्योति विद्यालय में विज्ञान महोत्सव का भव्य आयोजन
घोड़ासहन के ज्ञान ज्योति विद्यालय में वार्षिक अधिगम-शिक्षक मिलन समारोह सह विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। अभिभावकों ने छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाया और विज्ञान प्रदर्शनी में 101 मॉडल का अवलोकन...
घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। स्थानीय ज्ञान ज्योति विद्यालय में रविवार को वार्षिक अधिगम-शिक्षक मिलन समारोह सह विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल अभिभावकों ने अपने पाल्यों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा उनके द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत उत्कृष्ठ रचनात्मक प्रोजेक्टों का अवलोकन कर संतोष प्रकट किया।इस प्रदर्शनी में मानव शारीरिक तंत्र,आपदा प्रबंधन में विद्युतीय घंटी,आग,बाढ़,भूूकम्प में बचाव की आधुनिक तकनीक प्रदर्शन,हाईड्रोलिक क्रेन,पवन चक्की से बिजली का उत्पादन,बादलो के परत का विश्लेषण,मानव हृदय,फेंफड़े का प्रारूप,स्वचालित रोबोट,अग्नि सूचक यंत्र सहित 101 विज्ञान मॉडलो का प्रदर्शन कर अपने ज्ञान,बुद्धि व क्षमता को उजागर किया। निदेशक प्रो.प्रेमचन्द प्रसाद ने विज्ञान प्रयोगशाला के विकास के लिए 33हजार रूपये देने की घोषणा कर प्रदर्शनी में श्रेष्ठ योगदान देने वाले शिक्षक रवि जयसवाल,प्रतीक भारद्वाज व अक्षय कुमार बधाई दी। प्रदर्शनी में कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण सहभागिता के साथ उत्कृष्ठ प्रदश्रन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।