पर्यटन के मानचित्र पर रेखांकित होगा बिहार का सुप्रसिद्ध मन्दिर सोमेश्वरनाथ
बिहार के अरेराज में सोमेश्वरनाथ धाम के पर्यटकीय विकास के लिए 1 अरब 6 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना की घोषणा की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में खुशी का...

अरेराज निसं। बिहार प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ धाम अरेराज के पर्यटकीय विकास के मद में एक अरब छह करोड़ चौवन लाख की राशि खर्च किये जायेंगे जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से अरेराज वासियों में खुशी की लहर छा गयी है। मुख्यमंत्री नीतीशकुमार ने मोतिहारी की प्रगति यात्रा के क्रम में विकास के साथ विरासत भी की उद्घोषणा के तहत बिहार का काशी सोमेश्वरनाथ मन्दिर अरेराज को पर्यटन के मानचित्र पर रेखांकित करने की दिशा में की उद्घोषणा अब धरातल पर साकार दिखने लगा है। सीएम की उद्घोषणा के आलोक में अपने टीम के साथ बिहार पर्यटन की टीम नेअधिकारियों के साथ सोमेश्वरनाथ मन्दिर व इसके आस पास के स्थलों का निरीक्षण कर बिहार सरकार को सौंपे गए निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कैबिनेट स्तर पर उक्त राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। राशि स्वीकृत होने के साथ ही सोमेश्वरनाथ मन्दिर व इसके आस पास के क्षेत्रों का पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया जिसकी तैयारी भी आरम्भ कर दीगयी है। गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने बताया कि उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मोतिहारी कीप्रगति यात्रा की समीक्षा बैठक में सोमेश्वरनाथ मंदिर अरेराज के पर्यटकीय विकास के लिए घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की बैठक मेंसोमेश्वरनाथ मंदिर अरेराजके पर्यटकीय विकास कार्य के लिए एक अरब छह करोड़ चौवन लाख तेईस हजार तीनसौ की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदानकरने का स्वागत करते हैंं। सोमेश्वरनाथ मन्दिर के पर्यटकीय विकास के रूप में प्राक्कलित राशि 54,22,60,300 रुपये (चौवन करोड़ बाईस लाख साठ हजार तीन सौ) रूपये खर्च कर दो अदद पुल निर्माण हेतु प्राक्कलित राशि 15,79,58,000 रुपये (पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख अठावन हजार) रुपए के साथ कुल 70,02,18,300 (सत्तर करोड़ दो लाख अठारह हजार तीन सौ) रुपए एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा अरेराज शिव मंदिर से फतुहा चौक तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 36,52,05,000/- (छत्तीस करोड़ बावन लाख पांच हजार) रुपए सहित कुल 106,54,23,300 (एक अरब छ: करोड़ चौवन लाख तेईस हजार तीन सौ) रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। महामण्डलेश्वर व बाबा सोमेश्वर नाथ के पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज कहते हैं कि वर्षों से प्रयासरत सांसद ,विधायक व अधिकारियों का प्रयास सफल हुआ है। पर्यटन की दृष्टि से विकसित अरेराज शिवभक्तों के लिए आध्यात्मिक आकर्षण का केंद्र बनेगा। प्राचार्य डॉ कर्मात्मा पांडेय,प्रो अनिल कुमार तिवारी, संस्कृत उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश नारायण पांडेय, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनय बिहारी वर्मा ,अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार का काशी अरेराज के इस पर्यटकीय विकास को धरातल पर साकार सिद्ध करने के लिए स्थानीय सांसद, विधायक व मन्दिर के महंत साधुवाद के पात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।