बस की ठोकर से बाइक सवार की मौत, एक जख्मी
पीपराकोठी में एक बस की ठोकर से बाइक सवार दिनेश कुमार शर्मा (40) की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया। दिनेश शर्मा मोतिहारी से पीपराकोठी की ओर जा रहे थे, तभी बस...

पीपराकोठी। पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एनएच पर मोहन पुल के समीप शुक्रवार को बस की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गया। वहीं बाइक सवार दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया। मृतक की पहचान बड़ा बरियारपुर वार्ड 44 के दिनेश कुमार शर्मा (40) के रूप में हुई। घटना के बाद अफरातफरी में एनएच पर कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं दोनों वाहनों को जब्त किया। बताया जाता है कि दिनेश शर्मा बाइक से मोतिहारी से पीपराकोठी की ओर जा रहे थे। तभी सामने से जयमाता दी बस ने ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बस मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जा रही थी। बाइक सवार किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में बस की चपेट में आ गया।
घटना के बाद एनएच जाम हो गया। जिससे आधा घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटा आवागमन सुचारू कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बस सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से मोतिहारी भेजा गया। वहीं बस को जब्त कर लिया गया है। मौके पर अफरातफरी मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।