Fire Breaks Out at IDBI Bank in Motihari Causing 50 Lakh Loss आईडीबीआई बैंक की चांदमारी शाखा में लगी आग, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFire Breaks Out at IDBI Bank in Motihari Causing 50 Lakh Loss

आईडीबीआई बैंक की चांदमारी शाखा में लगी आग

मोतिहारी के आईडीबीआई बैंक में शुक्रवार रात आग लगने से बैंक को लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग शॉट सर्किट के कारण लगी। अग्निशमन विभाग ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 30 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
आईडीबीआई बैंक की चांदमारी शाखा में लगी आग

मोतिहारी, निसं। शहर के एमएस कॉलेज के समीप स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। इससे बैंक शाखा का करीब 50 लाख रुपए की क्षति हुई है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने नगर थाना में आवदेन दिया है। कहा है कि 28 मार्च की रात करीब 2 बजे बैंक शाखा में शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की तीन बड़ी गाड़ी व एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी देर तक अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अनुमानित क्षति करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। बीमा सर्वेक्षक के आने तथा जांच के बाद निश्चित राशि की क्षति का पता चल पाएगा। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

जहरीली गैस से हो रही थी परेशानी

आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी। आग लगने के बाद बैंक शाखा में लगे कंप्यूटर सहित अन्य सामग्री जलने के बाद कई तरह की जहरीली गैस निकल रही थी। इसके कारण अग्निशमन विभाग के कर्मी नाक को कपड़ा से ढककर आग बुझाने में जुटे हुए थे।

आग लगने के बाद अफरा-तफरी का था माहौल

चांदमारी आईडीबीआई बैंक शाखा में आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। हालांकि देर रात में आग लगने के कारण अधिकत्तर लोग अपने घरों में सोए थे। लेकिन अग्निशमन की गाड़ियों के सायरन बजने पर आसपास के लोग जग गए थे। बैंक शाखा जिस बिल्डिंग में है, वहां के आसपास के लोग जग गए थे। उक्त बिल्डिंग में विभिन्न कंपनियों का भी कार्यालय है।

घटना को लेकर सभी बैंक शाखा को किया गया अलर्ट- एलडीएम

इस घटना को लेकर सभी बैंक अपने-अपने शाखा को अलर्ट कर दिया है। सेंट्रल बैंक के एलडीएम गोपाल प्रसाद ने बताया कि आईडीबीआई बैंक में लगी आग को देखते हुए सभी बैंक के मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि पब्लिक डक्यूमेंट व बैंक की राशि लॉकर में ही बंद कर सुरक्षित रखें। साथ ही बैंक के वायरिंग की जांच करा लें। शॉट सर्किट के प्वाइंट पर इसपर निश्चित रुप से जांच करा लें। विदित हो कि सेंट्रल बैंक के क्षेत्रिय कार्यालय में अगलगी से करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ था। इस घटना के संबंध में ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना में आवेदन दिया गया है। लेकिन उन्होंने बैंक में रखे राशि व पॉकेट डक्युमेंट के नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया। वहीं बैंक के कर्मी ने बताया कि पब्लिक डक्यूमेंट व राशि जलने की बात अभी तक नहीं आई है। आग कैसे लगी और कितनी राशि जली है, इसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।