रामनवमी व दुर्गा पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
सिकरहना में रामनवमी और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शनिवार को ढाका सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीओ साकेत कुमार और डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने...

सिकरहना, निज संवाददाता। रामनवमी व दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार की संध्या ढाका सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीओ साकेत कुमार व डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी, सीओ अर्चिता भारती, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार नर्दिोष सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी व दुर्गा पूजा मनाने का संदेश दिया गया। रामनवमी के अवसर पर रविवार को ढाका में रक्सा से प्रखंड कार्यालय के समीप तक जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें काफी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।