Grand Shiv Barat Procession Celebrated on Mahashivratri in Areraj वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरेराज में निकाली गई शिव पार्वती दरबार की आकर्षक शोभा यात्रा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGrand Shiv Barat Procession Celebrated on Mahashivratri in Areraj

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरेराज में निकाली गई शिव पार्वती दरबार की आकर्षक शोभा यात्रा

महाशिवरात्रि के अवसर पर अरेराज में सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर द्वारा शिव पार्वती की भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। भक्तों की भीड़ उमड़ी और बैंड बाजे के साथ यात्रा निकली। प्रशासनिक सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 26 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
 वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरेराज में निकाली गई शिव पार्वती दरबार की आकर्षक शोभा यात्रा

अरेराज, निसं। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज के सौजन्य से शिव पार्वती मन्दिर की आकर्षक झांकी के साथ मंगलवार को शिव बारात की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ भगवा धारी महिलाओं, त्रिशूल सेना के सदस्यों व शिवभक्तों के द्वारा सड़को पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा व शिव परिवार की झांकी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव पार्वती दरबार का एक झलक पाने के लिए महिला पुरुष श्रद्धालु आतुर दिखे। अनुमंण्डल प्रशासन के सुरक्षा चौकसी के बीच सोमेश्वरनाथ मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव पार्वती की पूजा अर्चना करने के साथ हर हर महादेव के उद्घोष के बीच भोले की बारात नगर परिक्रमा के लिए निकल पड़ी। सड़कों पर शिवभक्तों के बीच भक्ति का जुनून देखने लायक था। अनुमंडल प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का अनुपालन करते हुए शिव बारात की शोभायात्रा मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार से चलकर स्टेटबैंक चौक, गांधी चौक दुर्गामंदिर, अरेराज व हरदिया चौक होते हुए काली मंदिर योगियार होते हुए पुन: बाबा सोमेश्वरनाथ के दरबार तक पहुंची। सोमेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में महामण्डलेश्वर के द्वारा शिव विवाह व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया, जिसकी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सत्यम शिवम सुंदरम के प्रतीक शिव और महाशिवरात्रि जागरण की रात्रि है। इस दिन जो भक्त निराहार रहकर रात्रि जागरण करता है वह साक्षात शिव का होकर रह जाता है। शिव जी की भव्य बारात व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीओ, डीएसपी अवर निबंधन पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर ,बीडीओ सीओ व थानाध्यक्ष सहित दण्डाधिकारी व सुरक्षा बल के जवानों को सक्रिय देखा गया। शिव पार्वती की शोभा यात्रा में जिन शिवभक्तों की सक्रियता देखी गयी, उनमें विधायक सुनील मणि तिवारी, मुख्य पार्षद रण्टू पांडेय, पण्डित राजेन्द्र मिश्रा, आचार्य चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, विनय विहारी वर्मा, संस्कार कुलम के अजित मणि त्रिपाठी, निदेशक प्रमोद कुमार मिश्र, रविरंजन पांडेय, मित्रेश मनु, अवनीश कुमार, मोहित कुमार सहित दर्जनों भक्त शामिल थे। नगर पंचायत की ओर से शोभा यात्रा की निर्धारित रूट पर जल सिंचन भी कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।