Indian Language Summer Camp Launches in Madhuban Schools समर कैंप में वर्चुअल शहर भ्रमण गतिविधि पर किया गया फोकस, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIndian Language Summer Camp Launches in Madhuban Schools

समर कैंप में वर्चुअल शहर भ्रमण गतिविधि पर किया गया फोकस

मधुबन में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन शुरू हो गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इसमें कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का भाग लेना सुनिश्चित किया गया है। गतिविधियों में वर्चुअल भ्रमण, कला, संगीत, और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में वर्चुअल शहर भ्रमण गतिविधि पर किया गया फोकस

मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन के वद्यिालयों में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन शुरू हो गया है। इसका आयोजन एक सप्ताह तक प्रतिदिन 4 घंटे तक किया जाएगा। अलग-अलग विषय पर 28 घंटे तक समर कैंप का आयोजन होना है। इसमें प्राथमिक वद्यिालयों में कक्षा 1 से 5 तथा उच्च वद्यिालयों के 6 से12 तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। दूसरे दिन मंगलवार को वर्चुअल शहर भ्रमण,वास्तविक जीवन संवाद अभ्यास विषय गतिविधि पर प्रकाश डाला गया। यूएचएस गुरमिया के एचएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को कला,संगीत,नृत्य व चत्रिकला गतिविधि की जानकारी दी जाएगी। वहीं 22 मई से 24 मई तक मशाल के तहत स्थानीय व्यंजन,सुनने के कौशल का विकास,भौगोलिक बनावट,नदी,पहाड़ आदि पर फोकस किया जाएगा।

सातवें दिन प्रेरणा के साथ समर कैंप का समापन होगा। पूरे कार्यक्रम में वद्यिार्थियों के बीच आत्म परिचय,शब्दावली नर्मिाण,वास्तविक जीवन की बातचीत प्रथाओं,संस्कृति की सरहाना आदि पर ध्यान के्द्रिरत किया जाएगा। इसमें 75 से 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। समर कैम्प का आयोजन वद्यिालयों के शक्षिकों के माध्यम से हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।