Man Murdered in Chakia Dispute Leads to Knife Attack आपसी विवाद में चाकू से मारकर भुजा दुकानदार की हत्या, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMan Murdered in Chakia Dispute Leads to Knife Attack

आपसी विवाद में चाकू से मारकर भुजा दुकानदार की हत्या

चकिया के बरमदिया पंचायत के बलोचक गांव में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद में चाकू से मारकर भुजा दुकानदार की हत्या

चकिया, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के बरमदिया पंचायत के वार्ड नम्बर एक के बलोचक गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक जीतूलाल साह का पुत्र 40 वर्षीय अर्जुन साह है। वहीं गंभीर रूप घायल मृतक का भाई बृजमोहन साह है। पुलिस ने इस मामले में प्रभु साह पिता स्व नागा साह को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित टीम ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बारे में बताया कि पूर्व के विवाद में प्रभु साह, उनका लड़का बिटू कुमार व अन्य ने मृतक के दरवाजे के सामने सड़क पर मृतक के साथ मारपीट करते हुए चाकू मार कर हत्या कर दी। वहीं उनके भाई को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक अपने परिवार का भरण पोषण ठेला पर भुजा बेच कर करता था। उसे तीन पुत्री व एक छोटा पुत्र है। आनन फानन में परिजनों ने ईलाज के लिए अर्जुन को अनुमण्डलीय अस्पताल लाया जहां पर मौजूद चिकत्सिक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी रागनी देवी, मृतक के बच्चे व परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। बताया जाता है कि घटना से एक दिन पूर्व मृतक की पत्नी व प्रभु साह की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरवन्दि कुमार, एस आई राज कुमार राजू सहित पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।