Missing Teacher Case Mohammad Ozaire Disappears After Hospital Visit पकही मदरसा शक्षिक के लपता होने के एक सप्ताह बाद कोई सुराग नहीं, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMissing Teacher Case Mohammad Ozaire Disappears After Hospital Visit

पकही मदरसा शक्षिक के लपता होने के एक सप्ताह बाद कोई सुराग नहीं

आदापुर के मदरसा मोहमदिया तहफीजुल कुरान के शिक्षक मोहम्मद ओजैर (55) एक सप्ताह से लापता हैं। उन्होंने 9 मई को इलाज के लिए रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल जाने के बाद घर लौटने का फोन किया था। लेकिन देर रात तक घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
पकही मदरसा  शक्षिक के लपता होने के एक सप्ताह बाद कोई सुराग नहीं

आदापुर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मदरसा मोहमदिया तहफीजुल कुरान पकड़ी के शक्षिक मोहम्मद ओजैर(55) के लापता होने के एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने स्थानीय थाने में शक्षिक के लापता होने का एफआईआर दर्ज कराया है। लापता शक्षिक के भाई ने पुलिस को दिए गये आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त शक्षिक अपने घर हरकटवा गांव से नौ मई को दस बजे दिन में डंकन हॉस्पिटल रक्सौल में इलाज कराने गये थे। इलाज कराने के बाद घर वापसी में शाम पांच बजे घर पर फोन कर बताया कि इलाज कराकर घर लौट रहे हैं। लक्ष्मीपुर पोखरिया गांव तक आ गये हैं।

कन्तिु देर रात तक वे घर नहीं लौटने पर घर वाले ने उनसे सम्पर्क करने के लिए मोबाइल पर फोन किया । लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।उसी रात तीन चार बाइक से सगे संबंधी व उक्त गांव के आसपास के गांवों में खोजबीन किया । लेकिन कही कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में शक्षिक के छोटे भाई मोहम्मद मुस्तकीम ने स्थानीय थाने में अपने बड़े भाई के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि लापता शक्षिक के भाई के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। पुलिस अपने स्तर से पता कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।