पकही मदरसा शक्षिक के लपता होने के एक सप्ताह बाद कोई सुराग नहीं
आदापुर के मदरसा मोहमदिया तहफीजुल कुरान के शिक्षक मोहम्मद ओजैर (55) एक सप्ताह से लापता हैं। उन्होंने 9 मई को इलाज के लिए रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल जाने के बाद घर लौटने का फोन किया था। लेकिन देर रात तक घर...

आदापुर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मदरसा मोहमदिया तहफीजुल कुरान पकड़ी के शक्षिक मोहम्मद ओजैर(55) के लापता होने के एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने स्थानीय थाने में शक्षिक के लापता होने का एफआईआर दर्ज कराया है। लापता शक्षिक के भाई ने पुलिस को दिए गये आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त शक्षिक अपने घर हरकटवा गांव से नौ मई को दस बजे दिन में डंकन हॉस्पिटल रक्सौल में इलाज कराने गये थे। इलाज कराने के बाद घर वापसी में शाम पांच बजे घर पर फोन कर बताया कि इलाज कराकर घर लौट रहे हैं। लक्ष्मीपुर पोखरिया गांव तक आ गये हैं।
कन्तिु देर रात तक वे घर नहीं लौटने पर घर वाले ने उनसे सम्पर्क करने के लिए मोबाइल पर फोन किया । लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।उसी रात तीन चार बाइक से सगे संबंधी व उक्त गांव के आसपास के गांवों में खोजबीन किया । लेकिन कही कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में शक्षिक के छोटे भाई मोहम्मद मुस्तकीम ने स्थानीय थाने में अपने बड़े भाई के लापता होने की एफआईआर दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि लापता शक्षिक के भाई के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर दी गयी है। पुलिस अपने स्तर से पता कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।