बाइक की ठोकर से मौत मामले में एफआईआर दर्ज
मोतिहारी के मधुबनी घाट में बाइक की ठोकर से रमेश सहनी की मौत हो गई। उनकी पत्नी बबिता देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। 5 अप्रैल को रमेश बाजार से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें ठोकर...

मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट में बाइक की ठोकर से रमेश सहनी की मौत मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर रमेश सहनी की पत्नी बबिता देवी के बयान पर दर्ज हुई है। इसमें कहा है 5 अप्रैल को उसके पति रमेश महतो मधुबनीघाट बाजार से घर पैदल आ रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक के चालक ने लापरवाही से उसके पति को ठोकर मार दिया। आनन-फानन में ग्रामीणों व राहगिरों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां से चिकत्सिकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। इलाज के लिए लाने के क्रम में मौत हो गई।
थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।