Negligent Auto Driver Breaks Railway Boom Barrier in Motihari Incident रेलवे फाटक का बूम तोड़ा, ऑटो चालक गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNegligent Auto Driver Breaks Railway Boom Barrier in Motihari Incident

रेलवे फाटक का बूम तोड़ा, ऑटो चालक गिरफ्तार

मोतिहारी में एक लापरवाह ऑटो चालक ने रेलवे फाटक संख्या 161 पर गेटमैन हसमती देवी के द्वारा गेट बंद करने के दौरान बूम को तोड़ दिया। गेटमैन ने राहगीरों की मदद से चालक को पकड़ा और आरपीएफ को सूचना दी। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 12 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे फाटक का बूम तोड़ा, ऑटो चालक गिरफ्तार

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। एक लापरवाह ऑटो चालक ने एमएस कॉलेज रेलवे फाटक संख्या 161 स्पेशल में धक्का मारकर उसका बूम तोड़ दिया। गेटमैन हसमती देवी ने राहगीरों के सहयोग से ऑटो चालक को पकड़ कर इसकी सूचना बापूधाम मोतिहारी एसएस व आरपीएफ पोस्ट को दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ टीम ने ऑटो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार ऑटो चालक ने अपना नाम अविनाश कुमार बताया है, जो छौड़ादानों थाना के श्रीपुर, वार्ड 12 का निवासी है। गेटमैन हसमती देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार ऑटो चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गेटमैन हसमती देवी ने आरपीएफ को बताया कि दोपहर 01:15 बजे बापूधाम के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से गाडी संख्या 12557 सप्तक्रान्ति एक्सप्रेस व गाडी संख्या 15706 हमसफ़र एक्स को पास कराने हेतु गेट बंद करने का आदेश मिलने के बाद हूटर बजाते हुए गेट बंद कर रही थी। इसी दौरान लापरवाह ऑटो चालक ने गेट के पश्चमी बूम में धक्का मार दिया, जिसके कारण बूम जड़ से टूट गया। इस दुर्घटना में करीब 3500 रुपये रेलवे संपत्ति की क्षति हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।