Nepal Police Arrests Four Youths with 220g Heroin at Raxaul-Virganj Border हेरोइन के साथ रक्सौल के चार युवक वीरगंज में धराए, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNepal Police Arrests Four Youths with 220g Heroin at Raxaul-Virganj Border

हेरोइन के साथ रक्सौल के चार युवक वीरगंज में धराए

नेपाल पुलिस ने वीरगंज बॉर्डर से 220 ग्राम हेरोइन के साथ रक्सौल के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान कृष्णा कुमार गुप्ता, सुधीर कुशवाहा, अमित कुमार श्रीवास्तव और राजा कुमार यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 5 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
हेरोइन के साथ रक्सौल के चार युवक वीरगंज में धराए

रक्सौल। नेपाल पुलिस ने वीरगंज बॉर्डर से 220ग्राम हेरोइन के साथ रक्सौल के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। चारों युवक एक भारतीय नंबर प्लेट वाले स्कॉर्पियो पर सवार थे। पकड़े गए युवकों की पहचान रक्सौल के मौजे निवासी कृष्णा कुमार गुप्ता(37), सुधीर कुशवाहा(38) ,अमित कुमार श्रीवास्तव(48) और वाहन चालक राजा कुमार यादव(27) के रूप में हुई है।इसकी पुष्टि करते हुए परसा जिला के एसपी गौतम मश्रि ने बताया कि चारों युवकों को रक्सौल वीरगंज मुख्य सड़क खंड अंतर्गत वीरगंज वार्ड16 स्थित रजत जयंती चौक के पास पुलिस चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में नियंत्रण में लिया गया। खुफिया इनपुट पर परसा जिला पुलिस और इनरवा पुलिस चौकी की टीम के द्वारा संयुक्त जांच अभियान में वाहन की जांच के दौरान इन्हें पकड़ा गया ।चारों रक्सौल से वीरगंज आ रहे काले रंग के स्कॉर्पियो पर सवार थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।