तेल टैंकर पलटी, चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया
सुगौली-रक्सौल एन एच पर अमीर खां टोला के पास एक तेल टैंकर और केला लदी पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। घटना में दोनों वाहन एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में पलटे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों चालक को...

सुगौली , निज प्रतिनिधि। रक्सौल -सुगौली एन एच पर अमीर खां टोला के पास तेल टैंकर व पिकअप असंतुलित होकर अलग-अलग जाकर पलट गई। सुगौली से रक्सौल ओर जा रही तेल टैंकर व रक्सौल से सुगौली की तरफ आ रही केला लदी पिकअप दोनों एक दूसरे को बचाने में असंतुलित हो गयी। घटना में टैंकर सड़क से नीचे जाकर पलट गयी। वहीं पिकअप सड़क पर ही पलट गयी। जिससे थोड़े समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। वाहनों के पलटने की आवाज़ सुनते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों गाड़ी के चालक व सहायक चालक को सुरक्षित गाड़ी के केबिन से बाहर निकाला। दोनों चालक व सहायक चालक को हल्की चोट आयी थी। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से पलटे पिकअप को सड़क के एक किनारे करवा कर आवागमन चालू करवाया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ी एक-दूसरे से बचाने के क्रम में असंतुलित होकर पलट गयी । जांच की जा रही है । गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।