पीएम ने उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के लैब का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीपराकोठी में 33.8 करोड़ की लागत से बने उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के हाईटेक लैब का उद्घाटन किया। इस लैब से चंपारण में दुग्ध क्रांति की शुरुआत होगी। इस अवसर पर सांसद राधा...
पीपराकोठी, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीपराकोठी उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के हाईटेक लैब का भागलपुर से वर्चुअली उद्घाटन किया। यह हाईटेक लैब 33.8 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इसके निर्माण के बाद अब चंपारण में दुग्ध क्रांति का आगाज होगा। इसको लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के अटल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उपस्थित एक हजार किसानों ने प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के प्रयास से देसी नस्लों के गायों के विकास के लिए ब्राजील से ऐतिहासिक समझौता वर्ष 2018 में किया गया था। जिसके तहत पीपराकोठी में पशु प्रजनन उत्कृष्ट केंद्र का निर्माण हुआ है। ब्राजील इस केंद्र को तकनीक व दुग्ध उत्पादन में वृद्धि का अपना अनुभव साझा करेगा। जिससे जिले में दुग्ध क्रांति आएगी। इधर, सीनियर वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी साइवाल नस्ल की दो गायों का भ्रूण प्रत्यारोपण इस तकनीक से किया गया है। आगामी छह माह में इस तकनीक से बछियां जन्म लेंगी।
कैसे काम करेगा लैब: संस्थान के निदेशक डॉ. ए कुंडू ने बताया कि यह मल्टीपल ओव्यूलेशन और एम्ब्रियो ट्रांसफर तकनीक पर आधारित है। इसका उपयोग बेहतर मादा डेयरी जानवरों की प्रजनन दर को बढ़ाने के लिए किया जाता है। बढ़िया नस्ल की गाय को सुपर-ओव्यूलेशन को प्रेरित करने के लिए एफएसएच जैसी गतिविधि वाले हार्मोन दिए जाते हैं। हार्मोन के प्रभाव में, मादा सामान्य रूप से उत्पादित एक अंडे के बजाय कई अंडे देती है। एस्ट्रस के दौरान 12 घंटे के बाद सुपर-ओवुलेटेड मादा का 2-3 बार गर्भाधान किया जाता है और फिर विकासशील भ्रूणों को फिर से प्राप्त करने के लिए इसके गर्भाशय को गर्भाधान के बाद मध्यम 7वें दिन से फ्लश किया जाता है। एक विशेष फिल्टर में फ्लशिंग माध्यम के साथ भ्रूण एकत्र किए जाते हैं और माइक्रोस्कोप के तहत भ्रूण की गुणवत्ता का आकलन किया जाता है। अच्छी गुणवत्ता वाले भ्रूण या तो जमे हुए होते हैं और भविष्य में स्थानांतरण के लिए संरक्षित होते हैं या गर्मी की तारीख के लगभग सात दिनों के बाद प्राप्तकर्ता जानवरों में ताजा स्थानांतरित हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।