225 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी के दौरान लगभग 225 लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। गश्ती दल ने हसनपुर में टीबन महतो के घर से 23 लीटर शराब और गुरहनवा टी प्वाइंट के पास से अजीत...

कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर पुलिस व एलटीएफ की टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर करीब दो सौ पच्चीस लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गश्ती दल का नेतृत्व सअनि जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार को एलटीएफ टीम के साथ शराब बेचने की गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के हसनपुर मे टीबन महतो के घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी टीम को उसके घर में छुपा कर रखा करीब तेईस लीटर शराब बरामद हुआ। गृहस्वामी सह कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रात्री गश्ती के दौड़ान गुरहनवा टी प्वाइंट के समीप से करीब दो सौ पांच लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा है। गिरफ्तार कारोबारी थाना क्षेत्र के बड़हडवा का अजीत पासवान है। जानकारी देते हुए सअनि जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रात्री गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर नाका लगाई गयी थी। रात्री तीन बजे के करीब तीन तस्कर सिर पर बोरियों में व दो साइकिल पर शराब लेकर आते दिखे।पुलिस पर नजर पड़ते ही सब रात्रि का फायदा उठा भाग निकले एक को पकड़ लिया गया। पुष्टि करते हुए अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि भागे तस्कर की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।