48 घंटे के अंदर अपहृत नाबालिग छात्रा को पुलिस ने किया बरामद
हरसद्धिि थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत एक छात्रा को पुलिस ने 48 घंटे में बरामद किया। छात्रा के पिता ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि अपहर्ताओं ने छात्रा को घर से जबरन उठाया।...

हरसद्धिि।निस थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत एक छात्रा को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हरसद्धिि बाजार से बरामद कर लिया है। बरामद छात्रा को पुलिस बुधवार को कोर्ट में बयान कराने ले गई। मालूम हो कि मामले में अपहृत छात्रा के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि रविवार को वे अपनी पत्नी संग खेत में गेहूं कटनी करने गए थे। लौटे तो देखे कि एक बोलोरो गाड़ी पर रघुनाथपुर थाना के सपही सगरा टोला के हरिलाल महतो का पुत्र मोहित, हीरालाल महतो, संग्रामपुर थाना के जलाहा के उमेश महतो का पुत्र सड्डू कुमार, मुरारपुर पावरिया टोला के ध्रुप महतो उनकी पुत्री को घर से जबरन उठाकर गाड़ी में लाद रहे है। पुत्री के चल्लिाने पर मुंह कपड़ा से दबा रहे है। गाड़ी का पीछा करने पर वे सब भाग गए। घर में रखे पेटी में कागजात, नकद डेढ़ लाख रूपया व सत्तर हजार के जेवरात लेकर फरार हो गए है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि कोर्ट में बयान कराने बरामद छात्रा को पुलिस ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।