स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम विजयी
मोतिहारी में चल रहे स्व. शशि राज स्मृति जिला क्रिकेट लीग (बी डिवीजन) में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार ऑफ स्पोर्ट्स ने 67 रन बनाए, जबकि...

मोतिहारी,नप्रि। ईस्ट चम्पारण ड्ट्रिरक्टि क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.शशि राज उर्फ राजा स्मृति जिला क्रिकेट लीग(बी डिवीजन)के मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब को 7 विकेट से पराजित कर दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर टॉस जितने के बाद पहले खेलते हुए स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब टीम ने आशीष के 16 रन व आदत्यि के 7 रन के बदौलत 67/10(16.3) स्कोर खड़ा किया। स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच रूपेश ने 5 विकेट व नीरज ने 2 विकेट लिया। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब की टीम अनुराग के 23 रन व नीरज के 14 रन के बदौलत 68/3(18.5) का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। स्टार ऑफ स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज शाहनवाज ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में इब्राहीम लोधी व शत्रुधन कुमार रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः मनदीप व फैसल गनी रहे। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 24 अप्रैल को ग्राउंड-2 पर यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू व नेक्स्ट जेनेरेशन क्रिकेट क्लब की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। मौके पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,मो.तैयब,संत कुमार,रवि चुटुन,रामप्रकाश सन्हिा,संजय कुमार टुन्ना,सुबोध कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।