आर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवती का छत से लटका शव मिला
कुण्डवा चैनपुर में एक मकान की छत से 22 वर्षीय सोनी कुमारी का शव लटका मिला। वह एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर थीं। पुलिस ने बताया कि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद...

कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर बाजार में स्थित एक मकान से कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने बुधवार सुबह एक महिला के शव को घर की छत से लटकते बरामद किया है। महिला की शिनाख्त सीवान जिले के जिरादेई थाने के ठपहा मधवा टोला निवासी अनुज कुमार यादव की पत्नी सोनी कुमारी(22) के रूप में की गयी है। मृतका कुण्डवा चैनपुर मे संचालित एक आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करती थी। वह विगत कुछ माह से कुण्डवा चैनपुर में एक किराये के मकान में रहती थी। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला का शव कुण्डवा चैनपुर के एक घर की छत से लटका हुआ है। तुरंत घटनास्थल पर पहुंच शव को छत से उतारा गया एवं उसके परिजनों को सूचना दी गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव दुपट्टा के सहारे छत से लटका हुआ था। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा। परिजनों के साथ साथ आर्केस्ट्रा संचालक व साथियों से भी पूछताछ की जायेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर परिजन मोतीहारी पहुंच गए हैं। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।