रूपए का तगादा करने पर युवती का अपहरण
मधुबन में उधारी के पैसे की तगादा करने पर एक युवती का अपहरण हुआ है। अपहृता की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया है। युवती अपने भाई के साथ पैसे निकालने गई थी, लौटते समय...

मधुबन,निसं। उधार दिए गए रूपए का तगादा किए जाने पर मधुबन थाने के एक गांव से एक युवती का अपहरण कर लेने की एफआईआर मधुबन थाने में दर्ज हुई है। एफआईआर अपहृता की मां ने दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि दर्ज एफआईआर में गुरमिया गांव के सुजीत ठाकुर,आनंदी देवी व राम नरेश ठाकुर को आरोपित किया गया है। पीड़िता ने कहा है कि इनकी लड़की गत मंगलवार को आधार कार्ड लेकर रूपए की निकासी करने अपने भाई के साथ जोगौलिया बाजार पर गयी थी। लौटने के क्रम में सभी आरोपियों ने चार पहिया वाहन से इनकी पुत्री का अपहरण कर लिया व इनके पुत्र के साथ मारपीट की। बताया है कि आरोपी के यहां इनका 30 हजार रूपए है। जिसका तगादा किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।