घोड़ासहन : नेपाली जाली नोट और शराब के साथ धराया
झारखंड पुलिस ने जावेद आलम नामक युवक को एक हजार के जाली नेपाली नोट और 17 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जावेद आलम अठमोहान गांव का निवासी है और नेपाल में जाली नोटों के अवैध कारोबार में शामिल...

एक हजार के जाली नेपाली करेंसी व नेपाली शराब के 17 बोतल के साथ जावेद आलम नामक युवक को झरोखर पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। जावेद आलम झरोखर थाना क्षेत्र के अठमोहान ग्राम के अफजल आलम का पुत्र है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि जावेद आलम के सम्बंध में नेपाल जाली नोट का अवैध कारोबार करने की सूचना मिल रही थी। 17 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। इसके सत्यापन के लिए उसके घर पर की गयी छापामारी के क्रम में 17 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब तथा बिछावन के नीचे से एक हजार का नेपाली जाली नोट बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, जावेद आलम कुख्यात शटरतोड़ गिरोह में भी शामिल है जो देश भर में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बड़े शो रूमों का शटर काट कर लाखों की चोरी करते हैं। बंगलुरू में पकड़े जाने के बाद पिछले माह ही वह जेल से छूट कर आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।