बांग्ला बाउल गीत, संगीत पर रातभर झूमे श्रोता
जमालपुर में हरिसभा, बद्दीपारा ईस्ट कॉलोनी कमेटी द्वारा तीन दिवसीय हरि सभा बंगाली रिलीजियस फाउंडेशन की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर बांग्ला बाउल गीत और संगीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर हरिसभा, बद्दीपारा ईस्ट कॉलोनी कमेटी की ओर से स्थानीय ईस्ट कॉलोनी स्थित हरि सभा परिसर में मनाए जा रहे तीन दिवसीय हरि सभा बंगाली रिलीजियस फाउंडेशन का 150वां वर्षगांठ दूसरे दिन भी जारी रहा। नयागांव स्थित हरिसभा परिसर में बांग्ला बाउल गीत, संगीत का आयोजन किया गया। बाउल गायक पवित्र लोहार की टीम ने जब सुर, लय और ताल छेड़ी तो श्रोता भाव विभोर हो गए। हरिभजन की स्तुति की गयी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भागलपुर विश्वविद्यालय के भूतपूर्व डीन श्रीमती ईरा बराट ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया।
कमेटी के तोपती सेन ने अंगवस्त्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जयंत सरकार, धनंजय दास, भवानी दास आचार्य, शेखर सेनगुप्ता, समिनद्र नाथ बोस, श्रीमती शिवानी दास, अन्नपूर्णा सिंह, आशा सिंह, शिखा चटर्जी, बाउल गायक पवित्र लोहार को भी बारी बारी से सम्मानित किया गया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष चटर्जी, सचिव सुदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कल्याण कुमार सेनगुप्ता, समीर मल्लिक, आलोक ज्योति सेन, भवानी दास आचार्य, रामगोपाल शर्मा, हरिश ओखेनडियार, संजय सिंह, अमिताभ दास, देव दास चटर्जी, देवाशीष मजुमदार, एमएन बोस, सोमेन्द्र नाथ बोस सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।