तीन दिवसीय 36 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
मुंगेर में सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज में तीन दिवसीय 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह सम्पन्न हुआ। विधायक प्रणव कुमार ने भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पर...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज में तीन दिवसीय 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह (कबड्डी एवं खो-खो) रविार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि भारत सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। हमें अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जन-जन तक पहुंचाना है। आज भारत में परंपरागत खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। भारती शिक्षा समिति, बिहार के खेलकूद मार्ग दर्शक ब्रह्मदेव कुमार ने कहा कि विद्या भारती 1952 से ही विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में दीप जला रही है।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में जीत और हार लगी रहती है। हमें हार से भी बहुत कुछ सीखना हैं। प्रांतीय खेलकूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अब क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगाकोठी, भागलपुर में 28 से 29 जून तक होगा। विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि खेलकूद के लिए हमारे पास संसाधन की कमी नहीं है। छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़कर अपना करियर बना सकते हैं। इस मौके पर भारती शिक्षा समिति के प्रांतीय खेलकूद प्रमुख राकेश कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, परमेश्वर कुमार आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया। प्रतियोगिता का परिणाम : कबड्डी प्रतियोगिता के बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर, गुलाबबाग बना विजेता अंडर-14 बालिका बाल वर्ग में विजेता केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, पटना एवं उपविजेता: सरस्वती शिशु मंदिर, बरियारपुर, मुंगेर। अंडर-17 किशोर वर्ग बालक विजेता सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली, बक्सर, उपविजेता सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू अंडर-17 किशोर वर्ग बालिका में विजेता सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू , उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर, रामगढ़ अंडर-19 तरुण वर्ग बालक विजेता गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नारगाकोठी, भागलपुर, उपविजेता: सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर, अंडर-19 तरुण वर्ग बालिका वर्ग में विजेता चमनसाह सरस्वती विद्या मंदिर, बांका, उपविजेता पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर रहा। खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-14 बाल वर्ग बालक विजेता मानस सरस्वती शिशु मंदिर, मोहनिया, उपविजेता सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर, अंडर-14 बाल वर्ग बालिका विजेता सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर, सादीपुर, मुंगेर, (अंडर-17) किशोर वर्ग बालक विजेता सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर उपविजेता सरस्वती विद्या मंदिर, नवीनगर, औरंगाबाद ( अंडर-17) किशोर वर्ग बालिका विजेता सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर उपविजेता सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइन, बक्सर रहा। ----------------------------------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।