राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक ने ब्लड बैंक की कार्य प्रणाली का लिया जायजा
बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार लाल ने मुंगेर के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक, पीपीटीसी और आईसीटीसी की कार्य प्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने रक्त दान, स्टॉक और थैलेसिमिया...

मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के राज्यस्तरीय पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार लाल ने शुक्रवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक, पीपीटीसी और आईसीटीसी की कार्य प्रणाली का जायजा लिया। सभी जगह डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन करते हुए मशीन और जांच के बारे में आवश्यक पूछताछ की। ब्लड बैंक में मंथली ब्लड डोनेशन, विभिन्न ग्रुप के ब्लड का स्टॉक, डिस्कार्ड और थैलेसिमिया मरीजों को दिए गए रक्त की जांच की। ब्लड बैंक के तकनीकी सुपरवाइजर संजय कुमार ने ब्लड बैंक में एसी की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी के रक्तदाताओं को एसी के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पर्यवेक्षक ने इसके लिए आवेदन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात स्टेट पर्यवेक्षक डा.जेके लाल ने बताया कि रेग्यूलर भ्रमण पर वह मुंगेर पहुंचे हैं। इस दरम्यान ब्लड बैंक,आईसीटीसी, पीपीटीसी यूनिट की कार्यप्रणाली और जांच उपकरणों का जायजा लिया। ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुप का 42 यूनिट ब्लड पाया गया जो सराहनीय है। मौके पर स्टाफ नर्स सुधा बाला तथा तकनीशियन विकास कुमार मौजूद थे।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।