मामा ने भांजी के हड़पे जेवरात, केस दर्ज
Kannauj News - तालग्राम में एक मामा ने अपनी विवाहित भांजी से धोखा देकर जेवरात हड़प लिए। भांजी ने शिकायत की, लेकिन पहले कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः सीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच...

तालग्राम, संवाददाता। मामा ने विवाहित भांजी के धोखे से जेवरात हड़प लिए। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित मामा के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के भीकमपुर साहनी गांव निवासी अंशिका उर्फ रिचा पत्नी कुलदीप सिंह चंदेल ने बताया कि उसके मामा जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर गांव जरहरी निवासी गोविंद पुत्र विश्वेश्वर 23 अक्टूबर 2024 को उनके घर आए, और उन्हें वृंदावन ले गये। भांजी से कोर्ट मैरिज शादी के कागजात व जेवरात कान की झुमकी, पायल, दो अंगूठी, मंगलसूत्र आदि ले लिए। जब वापस करने को कहा तो कोर्ट मैरिज के कागज वापस कर दिए। लेकिन जेवराज वापस नहीं किए। पीड़ित भांजी ने मामले की शिकायत थाना पर की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को सीओ कमलेश कुमार के निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपित मामा के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि सीओ के निर्देश व पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।