Heavy Rain Causes Short Circuit and Fire in X-Ray Room at Munger Hospital पानी रिसाव के कारण बनने के बाद फिर जला एक्स-रे मशीन का स्टेबलाइजर पानी रिसाव के कारण बनने के बाद फिर जला एक्स-रे मशीन का स्टेबलाइजर, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHeavy Rain Causes Short Circuit and Fire in X-Ray Room at Munger Hospital

पानी रिसाव के कारण बनने के बाद फिर जला एक्स-रे मशीन का स्टेबलाइजर पानी रिसाव के कारण बनने के बाद फिर जला एक्स-रे मशीन का स्टेबलाइजर

गुरुवार शाम की तेज बारिश के कारण मुंगेर सदर अस्पताल के एक्सरे कक्ष की छत से पानी रिसने से एक्स-रे का सर्वो स्टेबलाइजर जल गया। इससे एक्सरे सेवा बंद हो गई, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
पानी रिसाव के कारण बनने के बाद फिर जला एक्स-रे मशीन का स्टेबलाइजर पानी रिसाव के कारण बनने के बाद फिर जला एक्स-रे मशीन का स्टेबलाइजर

मुंगेर, निज संवाददाता । गुरुवार की शाम हुई तेज मुसलाधार बारिश से सदर अस्पताल स्थित एक्सरे कक्ष में जर्जर छत से पानी का तेज रिसाव होने के कारण एक्स-रे का सर्वो स्टेबलाइजर शॉट सर्किट से जल गया। जबकि बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण एक्सरे सेवा बंद थी। तकनीकी खराबी को बाहर से आए तकनीशियन द्वारा गुरूवार की शाम को ही ठीक किया गया था। इसके बाद कुछ देर तक एक्सरे सेवा चली, लेकिन शाम हुई बारिश के बाद पानी के रिसाव से एक्सरे का सर्वो स्टेबलाइजर मशीन फिर से जल गया। जिस कारण एक्सरे सेवा बंद हो गई। लगातार एक्सरे सेवा बंद रहने क कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज अस्पताल के बाहर पैसा देकर एक्सरे कराने को विवश हो रहे हैं। सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर मरीजों को नि:शुल्क एक्सरे सेवा उपलब्ध करा रही अनिक्रा फाउंडेशन के तकनीशियन राज कुमार ने बताया कि पानी रिसाव के कारण ढाई लाख का सर्वो स्टेबलाइजर मशीन जल गया। अक्सर बारिश होने पर एक्सरे कक्ष के छत से पानी का रिसाव होता है। जिसकी सूचना कई बार उपाधीक्षक को दिए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। पानी रिसने से शॉट सर्किट के कारण लगातार मशीन जलने की समस्या हो रही है।

इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार ने बताया कि अस्पताल का छत जर्जर रहने के कारण पानी का रिसाव होता है। अब शीघ्र ही एक्स-रे कक्ष मॉडल अस्पताल में हस्तांतरित हो जाएगा। इसके बाद पानी रिसाव की समस्या नहीं रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।