12 सदस्यीय टाइगर मोबाइल टीम का हुआ गठन, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से दिन और रात गश्ती करेंगे टाइगर मोबाइल के जवान। जामताड़ा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधिक घटनाओं पर रोक लगा

12 सदस्यीय टाइगर मोबाइल टीम का हुआ गठन, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से दिन और रात गश्ती करेंगे टाइगर मोबाइल के जवान।
जामताड़ा। प्रतिनिधि
जामताड़ा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर एक नया लेयर बनाया गया है। इसके तहत बार फिर से टाइगर मोबाइल का पुनर्गठन नए सिरे से किया गया है। एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब के पहल से टाइगर मोबाइल को एक्टिवेट कर जिम्मेवारी सौंप दी गई है। शुक्रवार को न्यू पुलिस लाइन जामताड़ा में 12 टाइगर मोबाइल टीम का गठन किया गया। हरी झंडी दिखाकर एसपी ने सभी को फील्ड के लिए रवाना किया। बतातें चले कि करीब एक दशक पूर्व टाइगर मोबाइल का गठन किया गया था। हालांकि उस वक्त कुछ दिनों तक टाइगर मोबाइल की गतिविधि बेहतर रही और अपराध पर नियंत्रण भी लगा था। लेकिन बाद में कुछ कारणवश इस टीम को बंद कर दिया गया था। हाल के दिनों में छिटपुट अपराधिक घटनाओं को देखते हुए नए सिरे से इसकी पहल की गई है। इससे पूर्व एसपी ने टाइगर मोबाइल कर्मियों को निर्देश दिया कि जामताड़ा जिला में दिवा एवं रात्रि में सघन गश्ती करें। खासकर स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पम्प, बस स्टैंड, ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, रेलवे स्टेशन आदि पर विशेष निगरानी रखते हुए गश्ती करेंगे। कुछ भी आपत्तिजनक चीज या स्थिति सामने आती है तो तत्काल कंट्रोल रूम अथवा थाना से संपर्क स्थापित कर अग्रेतार कार्रवाई करेंगे। साथ ही वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देंगे। मौके पर परिचारी प्रवर, पुलिस निरीक्षक नगर प्रभाग, परिचारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
फोटो जामताड़ा 01: टाइगर मोबाइल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।