Unnao Murder Case Autopsy Confirms Young Woman Stabbed 15 Times Police Investigate चाकू से गला रेत युवती के शरीर पर किए पंद्रह वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Murder Case Autopsy Confirms Young Woman Stabbed 15 Times Police Investigate

चाकू से गला रेत युवती के शरीर पर किए पंद्रह वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

Unnao News - उन्नाव में अज्ञात युवती की हत्या के 72 घंटे बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में युवती के शरीर पर चाकू से 15 जख्म पाए गए, जिससे अधिक रक्तस्राव के कारण मौत हुई। पुलिस पहचान के लिए मोबाइल नंबरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 12 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
चाकू से गला रेत युवती के शरीर पर किए पंद्रह वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

उन्नाव। अज्ञात युवती हत्याकांड के 72 घंटे बाद भी पहचान न होने पर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर तीन महिला व पुरुष डॉक्टर के पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर चाकू से पंद्रह जख्म किए जाने पर रक्तस्राव अधिक होने से मौत होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर ने जांच के लिए स्लाइड तैयार करवा का सुरक्षित कराया है। बतातें चलें कि असोहा थाना क्षेत्र के पढ़वाखेड़ा गांव स्थित नहर में 8 अप्रैल की सुबह अज्ञात युवती की चाकू से हत्या कर शव घसीट कर हत्यारोपितों ने नहर में फेंक दिया था। तीन दिनों से पुलिस की चार टीमें अज्ञात युवती की पहचान के लिए भटक रही है। मगर 72 घंटे बीतने के बाद भी शिनाख्त न होने पर शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू की गई। डॉक्टर के पैनल में जिला अस्पताल के विवेक गुप्त, अमित श्रीवास्तव तथा जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर रिचा श्रीवास्तव की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपितों ने चाकू से युवती का गला रेतने के बाद पेट व चेहरे पर करीब पंद्रह वार किए गए थे। जिससे उसके शरीर पर जख्मी अधिक होने से रक्तस्राव अधिक होने मौत हो गई थी। हत्यारोपितों ने बड़ी क्रूरता के साथ युवती की हत्या कर शव घसीट कर नहर में फेंक भाग निकले थे।

मोबाइल नंबर की चल रही छानबीन

पुलिस टीमें पहचान के साथ ही वारदात की छानबीन कर रही है। सीसी कैमरे के फुटेज में पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नही लगा। तब पुलिस सर्विलांस के माध्यम से घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर को खंगाल रही है। बीटीएस के माध्यम से नंबरों की छानबीन की और फिल्टर करने के बाद नंबरों पर कॉल कर लोगों से पूछताछ भी चल रही है। मगर अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।

कोट

शव की पहचान होने के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकती है। 72 घंटे बीतने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। हत्याकांड के खुलासा के लिए बारीकी से सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।

अखिलेश सिंह, एएसपी उत्तरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।