रसोईया संघ ने डीएसई को सौंपा ज्ञापन
गुमला में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें रसोईयों की बकाया राशि का भुगतान और 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकी रसोईयों को हटाने पर रोक लगाने की मांग की गई।...

गुमला। झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संघ ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में रसोईयों की बकाया राशि के भुगतान और 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकी रसोईयों को हटाए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई। संघ की अध्यक्ष देवकी देवी ने कहा कि 2004 से कार्य कर रहे रसोईयों को बिना किसी विकल्प के हटाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि जब तक नई नियमावली नहीं बन जाती, तब तक रसोईयों को न हटाया जाए या उनके स्थान पर परिवार के सदस्य को नियुक्त किया जाए। 15 अप्रैल तक मांगें पूरी न होने पर संघ ने जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।