आवास योजना के चल रहे सर्वे का बीडीओ ने लिया जायजा
बरियारपुर में बीडीओ श्वेता कुमारी ने आवास प्लास योजना के सर्वे का जायजा लिया। उन्होंने महादलित परिवारों का नाम जोड़ने और बिना पक्के मकान वाले परिवारों को भी योजना में शामिल करने का निर्देश दिया।...

बरियारपुर, निज संवाददाता। बीडीओ श्वेता कुमारी ने सोमवार को बरियारपुर दक्षिणी पंचायत की गणेशपुर मुशहरी में आवास प्लास योजना के चल रहे सर्वे का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक महादलित परिवार का सर्वे में नाम जोड़ने का निर्देश सर्वे कर रहे पंचायत रोजगार सेवक को दिया। बीडीओ ने गणेशपुर मुशहरी गांव में बिना पक्का मकान के रह रहे परिवार के सदस्यों का नाम भी आवास प्लास योजना में जोड़ने का निर्देश दिया। बीडीओ ने ग्रामीणों से आवास योजना के बारे में जानकारी ली। बीडीओ ने कहा कि आवास योजना की राशि मिलने के बाद नीयत समय पर आवास बना लें। उन्होंने कहा कि एक भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित नहीं रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।