Civil Surgeon Conducts Surprise Inspection at Prefabricated Hospital OPD Highlights Absentees and Cleanliness Issues सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में कई कर्मी मिले अनुपस्थित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCivil Surgeon Conducts Surprise Inspection at Prefabricated Hospital OPD Highlights Absentees and Cleanliness Issues

सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में कई कर्मी मिले अनुपस्थित

मुंगेर में सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल के ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए और गंदगी के मामले सामने आए। अनुपस्थित कर्मियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 17 May 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में कई कर्मी मिले अनुपस्थित

मुंगेर, निज संवाददाता । सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे अस्पताल उपाधीक्षक डा.राम प्रवेश प्रसाद के साथ प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान जहां कई त्रुटियां मिली, वहीं कई कर्मी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले कर्मियों से स्पष्टीकरण का आदेश उपाधीक्षक को दिया साथ ही त्रुटियां दूर करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एसटीडी क्लीनिक में ताला बंद पाया गया, वहां तैनात स्टाफ नर्स स्वाति कुमारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गई। भाव्या कमांड एंड कंट्रोल के जिला कार्डिनेटर गजानन्द कुमार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले।

भंडारपाल रामानुज कुमार भी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान जीओपीडी में जहां तहां पान और गुटखा खाकर थूकने के कारण गंदगी पसरी मिली, पूछताछ में बताया गया कि कुछ निजी गार्ड ही गुटखा व पान खाकर गंदगी फैलाते हैं। इस पर सिविल सर्जन ने ऐसे गार्ड को चिन्हित कर टरमिनेट करने का निर्देश प्रबंधक को दिया। ओपीडी में प्रशिक्षु जीएनएम और पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं का ड्यूटी शेड्यूल सही तरीके से नहीं रहने के कारण एक जगह दस-बारह की संख्या में खड़ा पाया। पूछने पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन लोगों की ड्यूटी प्राचार्य द्वारा वहीं लगाई गई है। इस पर जीएनएम इंस्टीच्यूट और पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट की प्राचार्य को उपाधीक्षक व मैनेजर के साथ समन्वय बनाकर उपयोगिता के अनुरूप प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। अंत में अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी डाक्टर का ड्यूटी रोस्टर नाम व मोबाइल नंबर के साथ जीओपीडी में जगह जगह प्रदर्शित कराएं, ताकि मरीज को डाक्टर के बारे में जानकारी मिल सके। सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण से ओपीडी में स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कम्प की स्थिति मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।